अमरोहा में ही बनने लगा सैनिटाइजर ,नहीं होगी कमी

अमरोहा। कोरोना वायरस महामारी के बीच अब सैनिटाइजर की कमी नहीं होगी। गजरौला स्थित जुबिलेंट लाइफ साइेंसज लिमिटेड ने सैनिटाइजर का उत्पादन भी शुरू कर दिया है। जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए फैक्ट्री फिलहाल 50 लीटर सैनिटाइजर जिला प्रशासन को प्रतिदिन उपलब्ध करा रही है। प्रतिमाह 60 हजार लीटर सैनिटाइजर तैयार करने की शासन से अनुमति मांगी गई है।



कोरोना वायरस के पैर पसारते ही मार्केट से सैनिटाइजर और मॉस्क गायब हो गए। कई मेडिकल स्टोर पर इन्हें कई गुना अधिक दामों पर बेचा गया। सैनिटाइजर की कमी से निपटने के लिए जुबिलेंट फैक्ट्री आगे आई है। इस फैक्ट्री में फार्मास्यूटिकल्स कंपनियों के लिए रॉ मेटेरियल तैयार किया जाता है। अब जरूरत को देखते हुए फैक्ट्री ने सैनिटाइजर तैयार करना शुरू कर दिया है। प्रबंधन के मुताबिक प्रतिमाह आठ हजार लीटर सैनिटाइजर तैयार करने की अनुमति आबकारी आयुक्त से ले ली गई है। इसके बाद सैनिटाइजर तैयार किया जाने लगा है। इस समय प्रतिदिन जिला प्रशासन को 50 लीटर सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला प्रशासन के निर्देश मिलने पर जरूरत के हिसाब से सरकारी अस्पतालों व नगर निकायों को भी मुफ्त में सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा।


इसके अतिरिक्त निजी क्षेत्रों में इसकी आपूर्ति कम दामों पर कराई जाएगी। कंपनी की क्षमता प्रतिमाह दो सौ किलोलीटर सैनिटाइजर तैयार करने की है मगर प्रतिमाह 60 हजार लीटर सैनिटाइजर तैयार करने की अनुमति प्रमुख सचिव आबकारी से मांगी गई है। अनुमति मिलते ही पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर तैयार कराना शुरू कर दिया जाएगा।


बढ़ गई है मांग


जुबिलेंट लाइफ साइेंसज लिमिटेड गजरौला के महाप्रबंधक जनसंपर्क सुनील कुमार दीक्षित ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर बाजार में सैनिटाइजर की मांग बढ़ गई है। जरूरत को ध्यान में रखते हुए हमने प्रतिमाह आठ हजार लीटर सैनिटाइजर तैयार करने की अनुमति प्राप्त कर ली है। प्रतिमाह 60 हजार लीटर सैनिटाइजर तैयार करने की अनुमति के लिए आवेदन किया है, जल्द ही बड़ी मात्रा में सैनिटाइजर तैयार कर बाजार को उपलब्ध कराया जाएगा।