नेत्री के बेटों की गिरफ्तारी को लेकर मोहल्ला रामलीला टिल्ला के सैकड़ों लोगों ने पुलिस कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाए कि नेत्री के एक बेटे पर अपराधिक मामले दर्ज है। उसके शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाए। एसपी सिटी ने लोगों को समझाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
दुल्हैंडी के दिन मोहल्ला रामलीला टिल्ला पर हमलावरों ने राजकुमार उर्फ फौजी व उसके साथियों पर चाकुओं से हमला कर गंभीर घायल कर दिया था। हमले में घायल राजकुमार की हालत गंभीर बताई गयी है। उसका मेरठ में उपचार चल रहा है। शहर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सोमवार को रामलीला टिल्ला के सैकडों पुरुष व महिलाए पुलिस कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने हमले में नेत्री के दो बेटों को शामिल होना बताया है। उन्होंने एसपी सिटी सतपाल ऑतिल को बताया कि घायल ने अपने बयानों में दोनों का नाम लिया था। उसके बावजूद पुलिस नेत्री के बेटों को गिरफ्तार नही कर रही है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि नेत्री के एक बेटे के नाम शस्त्र लाइसेंस भी है। उस पर कई अपराधिक मामले दर्ज है। इसलिए उसके शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाए। एसपी सिटी ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर भेज दिया ।