महराजगंज (आजमगढ़) : शिवपुर सरदहा गांव के सिवान में गन्ने के खेत में शनिवार की देर शाम मानव खोपड़ी एवं हाथ-पैर की हड्डी मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस छानबीन में जुटी तो उसी खेत में कुछ फासले पर एक युवक का लोअर व अंडरवियर भी मिला। उसके आधार पर लोग उक्त मानव खोपड़ी को रौनापार क्षेत्र के एक युवक के होने की अंदेशा जता रहे हैं।
शिवपुर सरदहा गांव के कुछ किसान शनिवार की शाम गन्ना काटने के लिए खेत की ओर गए थे। एक खेत से तेज दुर्गंध आने से किसानों को अनहोनी की आशंका हुई। कौतूहलवश जब सभी खेत में गए तो मानव खोपड़ी, हाथ व पैर की हड्डी पड़ा देख सन्न रह गए। पलक झपकते ही यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। जांच पड़ताल की तो उसी खेत में ही एक युवक का लोअर व अंडरवियर भी पड़ा पाया। खबर मिली तो रौनापार क्षेत्र के सोन बुजुर्ग गांव के बेलाल अहमद पहुंच गए। उन्होंने अंडर वियर व लोअर को देख अपने बेटा नुमान अहमद की खोपड़ी व हड्डी होने का अंदेशा जताया है। एसपी ग्रामीण एनपी सिंह ने कहा कि सिर्फ हड्डी व मानव खोपड़ी मिली है।
किसकी है, कहना मुश्किल। अगन बेलाल ने बताया कि उनके बेटे की है। बेलाल व बरामद कंकाल का फोरेंसिक लैब भेजकर डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है। बेलाल ने बताया कि उनका बेटा नुमान अहमद छह फरवरी की रात से ही लापता है। अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करायी है।