रेलवे का भट्ठा बैठा रहा कोरोना वायरस

आजमगढ़ : जिले में कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है। 11 से 17 मार्च तक सात सौ से अधिक यात्रियों ने रेल यात्रा रद्द करते हुए टिकट वापस कर दिया। इससे रेलवे को करोड़ो रुपये का नुकसान हुआ। टिकटों के वापसी का सिलसिला बदस्तूर है। टिकट वापस करने वाले यात्री ज्यादातर महानगरों के हैं। पैसेंजर ट्रेनों में भी यात्रियों का टोटा नजर आ रहा है। लगभग 20 फीसद यात्रियों की संख्या कम होने की आशंका जाहिर की गई है।



आदर्श रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर इन दिनों टिकट वापसी कराने वालों की भीड़ उमड़ रही है। रोजाना 100 से अधिक यात्री अपना टिकट वापस कर रहे हैं। एक सप्ताह के आंकड़ा में लगभग 11 करोड़ तक का नुकसान हुआ है। महानगरों के लिए यात्रा करने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है। पैसेंजर ट्रेनों के भी 20 फीसद यात्रियों में कमी आई है। विभाग की ओर से लगातार एहतियाती कदम भी उठाए जा रहे हैं। कोरोना वायरस की दहशत लोगों में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हमेशा चहल-पहल रहने वाला स्टेशन परिसर आज सन्नाटे में तब्दील हो गया है। इसका कारण कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन के सप्ताह में दो दिन निरस्त रहना ऊपर से कोरोना का खौफ। मंडल वाणिज्य निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि इस समय टिकट वापसी की काउंटरों पर भीड़ लग रही है। रोजाना 100 से अधिक यात्री टिकट वापस कर रहे है। इससे रेलवे को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है।